हिसार: बरवाला नगर पालिका (Barwala Municipality) क्षेत्र में आवारा पशुओं ने भरे बाजार उत्पात (bull fight in hisar) मचाया. यहां तीन सांडों के बीच लड़ाई (bull fight in hisar) करीब 10 मिनट तक चली. इनकी लड़ाई का खौफ इतना था कि पास खड़े सभी लोगों की बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई. 3 सांडों की बाजार में करीब 10 मिनट तक चली इस लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई. पशुओं ने बीच सड़क पर लड़ते हुए फलों की रेहड़ियों को टक्कर मारकर गिरा दिया, साथ ही 2 स्कूटी भी गिरा दीं.
इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस बीच पांच से छह लोगों ने लाठी-डंडों के साथ आवारा पशुओं को भगाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद लोग पशुओं को भगाने में कामयाब रहे. गनीमत रही कि इस घनाक्रम में किसी को चोट नहीं लगी. हर बार नगर पालिका (Barwala Municipality) चुनाव में आवारा पशुओं का मुद्दा सबसे ऊपर होता है. चुनाव के समय आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने के कई वायदे किए गए थे, लेकिन धरातल पर आवारा पशु गोशाला में नहीं, बल्कि सड़कों पर आतंक मचाते नजर आ रहे हैं.