हिसार:प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने गुरुवार को जानकारी दी कि उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाले रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण किया जाएगा. इस 5.38 किलोमीटर लंबे रोड पर 172.34 लाख रुपए की लागत आएगी. इससे आसपास के कई गांवों के किसानों व आमजन को फायदा होगा.
राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाला रोड 12 फीट चौड़ा था लेकिन इस रोड पर काफी आवागमन था तथा काफी पुराना होने के कारण इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी. गांव बिठमड़ा, बुड्ढाखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाते हुए इसका नवीनीकरण करवाया जाए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि इस रोड का जल्द से जल्द चौडाकरण व नवीनीकरण करवाया जाए.
उकलाना के लिए 3 किमी छोटा होगा सफर
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गांव बिठमड़ा, चितैन, भीमावाला, समैन, गाजूवाला सहित टोहाना की तरफ से आने वाले राहगीरों को उकलाना मंडी में पहुंचने के लिए सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था, लेकिन अब इस रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण होने के बाद वह बिठमड़ा-बुड्ढाखेड़ा रोड से उकलाना जल्द पहुंच सकेंगे. इस रास्ते से उन्हें लगभग 3 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. इससे पैसे व समय, दोनों की बचत होगी.