हिसार: अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा (sankukt kisan majdoor morcha) के बैनर तले ग्रामीण 21 दिनों से हिसार में प्रदर्शन कर रहे हैं. हिसार के उचाना में ग्रामीण गांव की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई करने अभी तक ना तो उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आए और ना ही हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने दोनों के लापता होने के पोस्टर (brijendra singh missing poster in hisar) लगा दिए. जिसमें लिखा कि इन दोनों को ढूंढने वालों को उचित इनाम मिलेगा.
हिसार में लगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के लापता के पोस्टर, जानें मामला - बृजेंद्र सिंह बीजेपी सांसद हिसार
हिसार में लोगों ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के लापता होने के पोस्टर (dushyant chautala missing poster) लगाए हैं. ऐसे पोस्टर उचाना तहसील में लगाए गए हैं. किसान नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर शेयर किए हैं.
![हिसार में लगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के लापता के पोस्टर, जानें मामला dushyant chautala missing poster](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17370627-thumbnail-3x2-poster.jpg)
क्यों लाए सांसद और डिप्टी सीएम के लापता के पोस्टर? उचाना हिसार लोकसभा क्षेत्र में आता है और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी उचाना हलके से ही चुनाव लड़ा था. उचाना हिसार लोकसभा क्षेत्र में आता है और सांसद बृजेंद्र सिंह का पैतृक गांव भी उचाना में ही है. इसलिए ग्रामीण दोनों से नाराज हैं. संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी आजाद पालवा ने बताया कि ग्रामीणों ने बसों और तहसील में कई जगह पोस्टर (dushyant chautala deputy cm haryana) लगाए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को वो सांसद बृजेंद्र सिंह और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के तापता होने का मामला दर्ज करवाएंगे.
इन मागों को लेकर चल रहा धरना: पिछले 21 दिनों से उचाना मंडल कार्यालय में ग्रामीण अस्पताल में सुविधाएं, स्टेडियम, वाटर सप्लाई और स्कूलों में स्टाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. लोगों का आरोप है कि तीन सालों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन उचाना क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवाए गए. इन्ही जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.