हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रियंका को नहीं महाभारत का ज्ञान, किसी के कहने पर दिया होगा दुर्योधन वाला बयान- बृजेंद्र - PRIYANKA GANDHI STATEMENT

प्रियंका गांधी के पीएम को दुर्योधन बताने पर बृजेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. बृजेंद्र ने कहा कि ऐसा कहने से पहले प्रियंका को महाभारत का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए. ना कि कोई कान में फुस फुसाये और वो ये बयान दें.

प्रियंका पर बृजेंद्र का वार

By

Published : May 7, 2019, 11:18 PM IST

हिसार: प्रियंका गांधी ने अंबाला में हुई रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से की. प्रियंका गांधी के इस बायन के बाद बीजेपी की ओर से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. पश्चिम बंगाल में हुई रैली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रियंका के वार पर पलटवार कर चुके हैं. शाह की ओर से कहा गया कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन है, 23 मई को साबित हो जाएगा.

'प्रियंका को नहीं महाभारत का ज्ञान'

प्रियंका के इस बायन पर अब हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृदेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मै समझता हूं कि ऐसा बोलने से पहले प्रियंका को पहले महाभारत का ज्ञान होना चाहिए. शायद उनके कान में किसी ने कह दिया हो कि आपको ये बोलना है. जिसके बाद प्रियंका ने ये बयान दिया है.बृजेंद्र सिंह हिसार में चुनाव प्रचार करने आए थे. जहां उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details