हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: खेत में पानी लगाने गए युवक की बिजली का करंट लगने से मौत - करंट से मौत हरियाणा

खेत में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था.

youth-dies-due-to-electric-current

By

Published : Sep 10, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 9:39 AM IST

हिसार:गांव सिसाय में खेत में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान ये हादसा हुआ.

क्लिक कर देखें वीडियो

इकलौता बेटा था सुमित

युवक का नाम सुमित है और उसकी उम्र 16 साल थी. युवक नौंवी कक्षा का छात्र था. सुमित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमित अपने खेतों में पानी देने गया था.जहां पर वह बिजली की तार के संपर्क में आ गया. जिससे बेहोश हो गया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

करंट लगते ही सुमित गंभीर रुप से घायल हो गया था. आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में नागरिक हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसकी सूचना पुलिस दी गई. सिविल हॉस्पिटल में उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है.

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि हिसार में पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है. हाल ही में गांव भाटोल जाटान में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 10, 2019, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details