हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर हिसार में बूथ स्तर तक किया जाएगा कार्यक्रमों का आयोजन - बीजेपी सेवा सप्ताह हिसार

14 से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बीजेपी जिला कार्यालय हिसार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के रूपरेखा तैयार की गई.

booth level programs will be held in hisar on pm modis birthday
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर हिसार में बूथ स्तर तक किया जाएगा कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Sep 7, 2020, 10:25 PM IST

हिसार:सेक्टर 14 स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय में बीजेपी जिला अध्यक्ष ,कैप्टन भूपेंद्र सिंह(वीर चक्र) की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय जिसमें 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ. कमल गुप्ता, विधायक विनोद भ्याणा व अन्य नेता मौजूद रहे.

जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70वां जन्मदिवस है. केंद्रीय संगठन की योजना अनुसार 70 के अंक को महत्व देते हुए जिला, विधानसभा, मंडल व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ हमेशा सामाजिक कार्यों में भी निरंतर जुटी रहती है. उसी के अनुरूप ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान किए जाएंगे. 70 गरीबों को चश्में वितरित किए जाएंगे. 70 गरीब बस्तियों में फल वितरण कार्यक्रम, कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन, प्रत्येक बूथ पर 70 पौधारोपण और जिला के 70 गांवों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच से हम हमेशा प्रेरणा लेते हैं. उनके व्यक्तित्व पर वेबिनार के माध्यम से वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

कै. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 25 सितंबर को हम सब के प्रेरणा स्त्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई जाएगी. उनकी विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर बापू के सिद्धांत स्वदेशी, खादी, स्वावलंबी, सादगी व स्वच्छता के बारे में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शहीद भूपेंद्र चौहान ने 24 साल की उम्र में दी देश के लिए जान, परिजनों ने कहा- गर्व है

ABOUT THE AUTHOR

...view details