हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल, दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप - पुलिस फोर्स तैनात

हांसी के चानौत गांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल हो गए. झगड़े में एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया है. जिसके कारण पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल

By

Published : Aug 21, 2019, 11:53 PM IST

हिसार: हांसी क्षेत्र के चानौत गांव में बसों की समस्या को लेकर छात्र-छात्राएं सड़क जाम कर रहे थे. इसी दौरान एक रोडवेज बस को सड़क जाम कर रहे छात्र-छात्राओं ने रुकवा लिया. बस में सवार एमपीएचडब्ल्यू विक्रम के साथ युवकों की कहासुनी हो गई. विक्रम हिसार सिविल अस्पताल मे अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान युवकों की विक्रम के साथ मारपीट हो गई.

दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल

घटना के बारे में विक्रम ने कहा कि दूसरे गुट के युवकों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दी. उसके बाद वो अपने भाइयों के साथ भाटला चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा. विक्रम ने आरोप लगाया कि वापस जाते समय युवकों ने उस पर लाठी, डंडों से हमला कर घायल कर दिया. जिसमें उसका भाई भी घायल हो गया.

वहीं दूसरे गुट के युवक मुनीश ने आरोप लगाया कि विक्रम ने सरकारी नौकरी का धौंस दिखाकर लड़कियों पर फब्तियां कसी. इसका विरोध करने पर विक्रम और उसके साथियों ने गांव के बस स्टैंड पर आकर उनके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक में आग लगा दी और दुकान में तोड़फोड़ की. जिसमें उसके साथी घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details