हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण - कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ब्लैक फंगस लक्षण

हिसार में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं. जिनका इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

black fungus Symptoms hisar
black fungus Symptoms hisar

By

Published : May 14, 2021, 10:46 AM IST

हिसार: जिले में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला में ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं. फिलहाल संक्रमित बुजुर्ग को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया है और उपचार जारी है. अभी तक चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस होने की पुष्टि नहीं की है. हिसार जिले के ही रहने वाले बुजुर्ग का इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन के लिए पुलिस पीसीआर को भी कर सकते हैं फोन, ऐसे करें ऑर्डर

चिकित्सकों के मुताबिक संक्रमित बुजुर्गों को आंखों में सूजन पाई गई है और उसे देखने में भी कमी है. डॉक्टर के मुताबिक ब्लैक फंगस आंखों पर बुरा प्रभाव डालता है. कई बार तो लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है. फिलहाल संक्रमित बुजुर्ग का शुगर लेवल ठीक है. मगर इससे पहले बुजुर्गों ने शुगर कंट्रोल करने के लिए वैक्सोना स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया था.

डॉक्टर्स ने नहीं की ब्लैक फंगस की पुष्टी

कई बार अधिक वैक्सोना स्टेरॉयड लेने से ब्लैक फंगस होने की आशंका रहती है. चिकित्सकों की मानें तो ये ब्लैक फंगस उन मरीजों में मिलता है, जो कोरोना से ठीक होने के बाद भी महीना या 2 महीने तक ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रहता है. ऐसे में उन मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. जिस कारण म्यूकरमाइकोसिस होने के आसार अधिक रहते हैं. यो ज्यादातर शुगर वाले मरीजों में ही मिलता है. मगर वीरवार को मिले केस में बुजुर्ग को शुगर की शिकायत तो है, लेकिन ये लक्षण संक्रमण के साथ ही मिले हैं.

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बुजुर्ग का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. सूत्रों की माने तो अधिकतर लोगों में ये शिकायत आ रही है. मगर वो डर के चलते चिकित्सक के पास आने की बजाय नजदीकी दवा स्टोर से ही उपचार ले रहे हैं. जो गलत है. आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिपनजीत कौर का कहना है कि ये ब्लैक फंगस एक म्यूकरमाइकोसिस है. जो शुगर के मरीजों में सामान्य होता है.

ये भी पढ़ें- जोहड़ के गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन का वीडियो वायरल, कर्मचारी बोले- सैनिटाइजर डालने से साफ हो जाता है पानी

मगर अब ये कोविड-19 मिलने वाले मरीजों में ठीक होने के बाद मिल रहा है. ये नाक के आसपास के हिस्से को प्रभावित करते हुए आंखों पर भी गहरा असर करता है. इसे फंगस इंफेक्शन भी कहते हैं. आंखों की रोशनी चले जाने का भी डर रहता है. ऐसे में नाक और आंखों पर सूजन या सूनापन की शिकायत हो तो इसे हल्के में ना लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details