हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरनाम चढूनी ने 25 सितंबर को भारत बंद का किया ऐलान

कृषि अध्यादेश के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इससे पहले भाकियू 20 सितंबर को हरियाणा में रोड जाम करेगी.

BKU will shut down India on 25 September in protest against agriculture ordinance
BKU will shut down India on 25 September in protest against agriculture ordinance

By

Published : Sep 18, 2020, 11:04 PM IST

हिसार: पूरे हरियाणा में कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों और आढ़तियों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शुक्रवार को हिसार में अनाज मंडी में धरने पर पहुंचे. गुरनाम सिंह ने धरने पर पहुंचकर किसानों को संबोधित किया और ऐलान किया कि 20 सितंबर को हरियाणा में रोड जाम किए जाएंगे और 25 सितंबर को पूरा भारत बंद किया जाएगा.

25 सितंबर को होगा भारत बंद

गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 3 अध्यादेश लाए जा रहे हैं जो किसानों के हित में नहीं है. इसको लेकर पूरे देश का किसान धरना प्रदर्शन कर रहा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान कर्जा मुक्ति को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 19 तारीख को आंदोलन की रूपरेखा बनाकर 20 तारीख को सभी किसान रोड जाम करेंगे, वहीं 25 सितंबर को पूरा देश बंद किया जाएगा.

कृषि अध्यादेश विरोध में भाकियू का 25 सितंबर को देश बंद का ऐलान, देखें वीडियो

गुरनाम चढूनी ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना

गुरनाम सिंह ने कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला में अगर थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. किसानों के लिए लाए जा रहे तीन नए कृषि अध्यादेशों पर बीजेपी की घटक दल की केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने जब इस्तीफा दे दिया तो दुष्यंत को भी सरकार से अलग हो जाना चाहिए.

प्रदेश में तेज हो रहा विरोध

बता दें कि केन्द्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों को वापस लेने के लिए चल रहा किसानों का आंदोलन तेजी पकड़ता जा रहा है. जगह जगह प्रदर्शन व धरने हो रहे हैं. हिसार में चल रहे धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- कृषि विधेयक: ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि मंत्री ने दिया किसानों के हर सवाल का जवाब

अमेरिका के दबाव में लिया फैसला

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ने तीन अध्यादेशों को लेकर कहा कि ये अमेरिका के दबाव में लाया गया अध्यादेश है. इससे आम जनता को एक प्रतिशत फायदा नहीं होगा. पूरा का पूरा फायदा कार्पोरेट जगत को होगा. उन्होंने कहा कि ये देश के डब्ल्यूटीए में शामिल होने के कारण हो रहा है. इससे सिर्फ और सिर्फ किसानों का शोषण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details