हिसार: पूरे हरियाणा में कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों और आढ़तियों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शुक्रवार को हिसार में अनाज मंडी में धरने पर पहुंचे. गुरनाम सिंह ने धरने पर पहुंचकर किसानों को संबोधित किया और ऐलान किया कि 20 सितंबर को हरियाणा में रोड जाम किए जाएंगे और 25 सितंबर को पूरा भारत बंद किया जाएगा.
25 सितंबर को होगा भारत बंद
गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 3 अध्यादेश लाए जा रहे हैं जो किसानों के हित में नहीं है. इसको लेकर पूरे देश का किसान धरना प्रदर्शन कर रहा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान कर्जा मुक्ति को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 19 तारीख को आंदोलन की रूपरेखा बनाकर 20 तारीख को सभी किसान रोड जाम करेंगे, वहीं 25 सितंबर को पूरा देश बंद किया जाएगा.
गुरनाम चढूनी ने दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना
गुरनाम सिंह ने कहा कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला में अगर थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. किसानों के लिए लाए जा रहे तीन नए कृषि अध्यादेशों पर बीजेपी की घटक दल की केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने जब इस्तीफा दे दिया तो दुष्यंत को भी सरकार से अलग हो जाना चाहिए.