हिसार: कोरोना महामारी की रोकथाम और सावधानियों के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से गांव किरतान में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान आर्यनगर मंडल प्रधान भूप सिंह खिचड़ ने ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की.
इस संबंध में मडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़ ने कहा कि कोरोना आज सबसे बड़ी वैश्विक महामारी है, लेकिन अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करें. तो काफी हद तक इस महामारी से बच सकते हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश भर में सैनेटाइजर व मास्क वितरित किए जा रहे हैं. ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास साफ-सफाई रखें. अगर कोरोना महामारी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देे तो अपना चेक-अप जरूर कराएं.