हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार बीजेपी कार्यालय में लगे POK पर कब्जा करने के नारे, पाकिस्तानी विदेशी मंत्री का फूंका पुतला - हिसार में बिलवल भुट्टो का फूंका पुतला

हिसार बीजेपी कार्यालय (BJP Office in Hisar) के सामने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया. बता दें कि भुट्टो ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए.

bjp-raised-slogans-to-capture-pok-in-hisar
bjp-raised-slogans-to-capture-pok-in-hisar

By

Published : Dec 18, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 2:25 PM IST

हिसार में पाकिस्तानी विदेशी मंत्री का फूंका पुतला

हिसार: हरियाणा के हिसार में बीजेपी कार्यालय के सामने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का विरोध कर पुतला फूंका गया. बता दें कि बिलावल भुट्टो (Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने POK पर कब्जा (Slogans raised to capture PoK in Hisar) करने के नारे तक लगाए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला

शहरी एवं नगर निकाय मंत्री और हिसार से विधायक कमल गुप्ता (Hisar mla Kamal Gupta) ने कहा कि बिलावल भुट्टो की यह सोच नई नहीं है. आप अगर इतिहास उठाकर देखेंगे तो समय-समय पर चाहे वह 1965 की बात हो या 1971 की या फिर उरी या पुलवामा हमले की, इन सभी में उनके भड़काऊ बयान सामने आए हैं. एक कहावत है जब गीदड़ की मौत (Kamal Gupta On Pakistan) आती है तो शहर की तरफ भागता है, ऐसे ही जब पाकिस्तान के भीतर कुछ उठता है तब वह ऐसी हरकतें करता है.

हिसार में बीजेपी ने लगाए POK पर कब्जा करने के नारे

मंत्री ने कहा कि पहले युद्ध हुए उनमें पाकिस्तान ने मात खाई. उनके सैनिकों को अरेस्ट करके जलील किया तो आज यह स्थिति आ गई है कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है. आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर का भारत में मिलने का समय आ रहा है.

हिसार में बीजेपी का बिलावल भुट्टो के खिलाफ रोष

निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवादी देश है. ओसामा बिन लादेन, दाऊद और कसाब जैसे आतंकवादी वहीं मिले हैं. इसलिए जिनके घर खुद शीशे के हैं उन्हें सीमेंटेड हाउस पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में सड़क हादसा, धुंध में टकराई एक दर्जन गाड़ियां, 4 गंभीर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कोई वजूद नहीं है. इसलिए वह ऐसे बयान दे रहा है. हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता और राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, मेयर हिसार गौतम सरदाना, विधायक हांसी विनोद भ्याना भी इस मौके पर मौजूद रहे .

ये भी पढ़ें: फिम्स में डेड बॉडी का इलाज करते रहे डॉक्टर, परिजनों को पता चला तो अस्पताल में काटा हंगामा

Last Updated : Dec 18, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details