हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गौ संरक्षण पर बीजेपी सांसद का बयान,'गौ माता का असली सम्मान घर में है संभव' - गौ संरक्षण पर बीजेपी सांसद का बयान

बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में गाय को मां के बराबर का दर्जा दिया जाता है, लेकिन गाय हर घर में होगी तभी असलियत में गाय का सम्मान होगा. गौ संरक्षण करके ही बेसहारा गायों की समस्या को हल किया जा सकता है.

बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह
बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह

By

Published : Jan 25, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 4:03 PM IST

हिसार: नारनौंद के लोहारी राघो गांव की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बृजेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं हल्का नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान गायों लेकर बृजेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि गाय का असली सम्मान घर में ही किया जा सकता है.

गौ माता का असली सम्मान घर में संभव है- बृजेंद्र
बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में गाय को मां के बराबर का दर्जा दिया जाता है, लेकिन गाय हर घर में होगी तभी असलियत में गाय का सम्मान होगा. गौ संरक्षण करके ही बेसहारा गायों की समस्या को हल किया जा सकता है. गौशाला के लिए हर संभव मदद की जाएगी. सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों की समस्या को हल करने के लिए हरियाणा सरकार गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है.

'गौ माता का असली सम्मान घर में है संभव'

'गौ संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार ने उठाए कई कदम'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कड़ा कानून बनाने के साथ-साथ गौ संवर्धन के लिए गौसेवा आयोग का गठन किया गया है. वहीं गौ माता का असली सम्मान घर में ही संभव है. हर घर में गाय को पाला जाना चाहिए. यहां पर जो गौशाला चल रही है, हम ये मानते है कि निष्ठा और ईमानदारी से किया गया हर कार्य लंबे समय तक चलता है.

ये भी पढ़िए:SYL पर CM मनोहर लाल का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा

वहीं नारनौंद विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि वो स्वयं की जननी मां, भारत माता और गौमाता को एक समान समझते हैं. उनके मन में इनके प्रति श्रद्घा है. उन्होंने कहा कि गाय की समस्या को हल करने के लिए प्रत्येक परिवार को गौपालन करना चाहिए. इस दिशा में यदि संभव हो तो सरकार के स्तर पर प्रत्येक गाय पालक परिवार को प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए.

Last Updated : Jan 25, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details