नई दिल्ली/हिसार: हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह (bjp mp brijendra singh) ने अवैध खनन का मुद्दा लोकसभा में उठाया. सांसद ने सदन में अवैध खनन के खिलाफ केंद्रीय टास्क फोर्स (central task force on illegal mining) बनाने की मांग की. बीजेपी सांसद ने नूंह में डीएसपी की हत्या का मुद्दा सदन में उठाते हुए कहा कि ये कोई पहली और आखिरी घटना नहीं है. देश में जहां भी अवैध खनन होता है वहां ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.
बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाया अवैध खनन का मुद्दा, केंद्रीय टास्क फोर्स बनाने की मांग
हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार से केंद्रीय टास्क फोर्स (central task force on illegal mining) के गठन की मांग की.
लिहाजा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एनआईए की तर्ज पर केंद्रीय टास्क फोर्स गठित (central task force on illegal mining) की जा सकती है. ये फोर्स अवैध खनन के मामलों को रोकने में कारगर साबित होगी. बीजेपी सांसद ने संसद में कहा कि अवैध खनन एक राष्ट्रीय मुद्दा है. ऐसी घटनाएं भविष्य में ना घटे, इसके लिए केंद्रीय टास्क फोर्स का गठन बेहद प्रभावी साबित हो सकता है. अवैध खनन से सरकारी राजस्व के नुकसान के साथ पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है.
नूंह में हुई थी डीएसपी की हत्या: नूंह के तावडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तावडू के पचगांव में अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी अवैध खनन को रुकवाने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी अपनी टीम के एक ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद थे. मौके पर पहुंचने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफियाओं ने पत्थर से भरा डंपर डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने करीब नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.