हिसार: विवादों की दुनिया में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का नाम पुराना नहीं है, लेकिन इस बार सोनाली फोगाट का नाम एक खास वजह से सुर्खियों में आया है. वो टीवी पॉपुलर शो बिग बॉस की प्रतियोगी के रूप में एंट्री ले चुकी हैं.
सोनाली फोगट को बिग बॉस सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है, हालांकि वो पहले भी कई बार सुर्खियों में रही हैं. सोनाली एक लोकप्रिय टिक टॉक स्टार रही हैं. लेकिन जब सोनाली फोगाट बिग बॉस में जाकर धूम मचाने वाली है.
जैसा की सब जानते है की बिग बॉस जैसे में टिकने के लिए चालाकी, तेज तर्रार होना और अगर कोई बवाल हो जाए तो उससे कैसे निपटा जाए ये एक कंटेस्टेंट को बखूबी आना चाहिए और इन सब चीजों से हरियाणा की सोनाली फोगाट कैसे निपटेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
आपको बता दें कि सोनाली फोगाट राजनीति के साथ साथ एक्टिंग में भी सक्रिय रही हैं. वो टिक टॉक में काफी पॉपुलर रही हैं, उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. छह महीने पहले सोनाली ने हिसार के बालसमद मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा था जिसका वीडियो बहुत वायरल हुआ था.
सोनाली ने कहा था कि सेक्रेटरी ने उनसे अपशब्द कहे थे जिससे उन्होंने आपा खो दिया था. वहीं सूत्रों की माने तो ये ही वायरल वीडियो बिग बॉस में उनकी एंट्री की वजह बना है. बिग बॉस और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना नाता है. सोनाली फोगाट जीटीवी के शो अम्मा सहित कई फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं.
ये भी पढ़िए:28 दिसंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, मशीनें पहुंचीं
सोनाली 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट पर बीजेपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं. जिसमें वो कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के सामने 30 हजार से ज्यादा वोटों से हार गई थी. फिलहाल वो हिसार बीजेपी महिला मोर्चा की वाईस प्रेसिडेंट हैं.