हिसार: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (kuldeep bishnoi met sonali phogat family) की.
बीजेपी की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर ये बैठक कई घंटे चली. सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई (bjp leader kuldeep bishnoi) ने कहा कि वो सोनाली फोगाट (kuldeep bishnoi sonali phogat hisar) के घर शोक जताने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में लोगों में बड़ा उत्साह है, क्योंकि 26 साल के बाद आदमपुर के लोग सत्ता में शामिल होने जा रहे हैं.