हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न मिलने पर लोगों ने उठाए सवाल

हिसार के बिश्नोई मंदिर की ओर से विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न से सम्मानित किया गया है. इस पर अब रार शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि उन्होंने बिश्नोई समाज के लिए ऐसा क्या काम किया? जिस पर उनको ये रत्न दिया गया.

bishnoi society raised questions on mla kuldeep bishnoi getting bishnoi ratna
विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न मिलने पर बिश्नोई समाज ने उठाए सवाल

By

Published : Aug 12, 2020, 11:01 PM IST

हिसार: आदमपुर से कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न देने पर बिश्नोई समाज के लोगों में विवाद दिखाई देने लगा है. जन्माष्टमी पर बिश्नोई मंदिर में कुलदीप बिश्नोई को रत्न दिए जाने के विरोध में आदमपुर के बीजेपी नेता मनोज पाल के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के लोगों के साथ काली पट्टी बांधकर हिसार के क्रांतिमान पार्क में रोष प्रदर्शन किया.

मनोज पाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई को ही क्यों बिश्नोई अवॉर्ड दिया गया है. बिश्नोई समाज के काफी अन्य लोग जिन्होंने समाज हित के लिए काफी नेक काम किए, वे इस अवॉर्ड के हकदार हैं. कुलदीप बिश्नोई इस अवॉर्ड के हकदार नहीं है.

विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न मिलने पर बिश्नोई समाज ने उठाए सवाल

उनका कहना है कि कुछ कथित लोगों ने राजस्थान के मुकाम में बिश्नोई रत्न की उपाधि कुलदीप बिश्नोई को दी और अब हिसार के बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई समाज के कुछ कथित लोगों ने कुलदीप को ये उपाधि दी है. इसमें समाज के सभी लोगों की सहमति नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने ऐसा क्या काम किया है? कि ये उपाधि दी गई.

ये भी पढे़ं:-पंजाब के स्पीकर को हरियाणा के स्पीकर का जवाब, 'अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं'

मनोज पाल ने कुलदीप पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्नोई को ऐसा लग है कि उनका राजनीतिक ग्राफ नीचे आ रहा है. ऐसे में कुछ प्रतिष्ठित लोगों के साथ मिलकर राजस्थान के मुकाम में बड़ी-बड़ी गाडियों के काफिले के साथ जाकर बिश्नोई रत्न ले लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक साजिश के तहत हिसार के बिश्नोई मंदिर के प्रधान को हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details