हिसारः आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पिछले दिनों कुलदीप बिश्नोई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. इस मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई थी. कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह (Birender Singh on Kuldeep bishnoi) और हिसार सीट से लोकसभा सांसद उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह ने बयान दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नाॅन जाट की राजनीति करती है और उसके पास पहले से ही नाॅन जाट जनाधार है. कुलदीप बिश्नोई की राजनीति भी नाॅन जाट केंद्रित है. इसलिए कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में आने से कोई बड़ा लाभ पार्टी को नहीं होगा. बीरेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस की मुख्य समस्या गुटबाजी है. जिसके चलते कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस में (Birender Singh on congress) अगर गुटबाजी समाप्त हो जाए और पार्टी अपने शुभचिंतकों को दोबारा पार्टी में लाने के प्रयास करे तो पार्टी फिर खड़ी हो सकती है.