हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने के कयास पर बोले चौधरी बीरेंद्र, भाजपा को नहीं होगा कोई ज्यादा फायदा - Kuldeep Bishnoi joining BJP

आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में (Kuldeep bishnoi join BJP soon) शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं. उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और हिसार से लोकसभा सांसद उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में आने से पार्टी को कोई ज्यादा लाभ नहीं होगा.

Birender Singh statement on Kuldeep Bishnoi
Birender Singh statement on Kuldeep Bishnoi

By

Published : Jul 16, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 3:29 PM IST

हिसारः आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पिछले दिनों कुलदीप बिश्नोई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. इस मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई थी. कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह (Birender Singh on Kuldeep bishnoi) और हिसार सीट से लोकसभा सांसद उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह ने बयान दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नाॅन जाट की राजनीति करती है और उसके पास पहले से ही नाॅन जाट जनाधार है. कुलदीप बिश्नोई की राजनीति भी नाॅन जाट केंद्रित है. इसलिए कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में आने से कोई बड़ा लाभ पार्टी को नहीं होगा. बीरेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस की मुख्य समस्या गुटबाजी है. जिसके चलते कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस में (Birender Singh on congress) अगर गुटबाजी समाप्त हो जाए और पार्टी अपने शुभचिंतकों को दोबारा पार्टी में लाने के प्रयास करे तो पार्टी फिर खड़ी हो सकती है.

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने पर बोले चौधरी बीरेंद्र, भाजपा को नहीं होगा कोई ज्यादा फायदा

बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने भी कुलदीप बिश्नोई पर बयान (Brijender Singh on Kuldeep Bishnoi)देते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार का राजनीति में बड़ा नाम है. उसका फायदा भाजपा को हो सकता है. लेकिन साथ में उन्होंने ये भी कहा कि जो जनाधार कुलदीप बिश्नोई क्लेम करना चाहते हैं वो पहले ही भाजपा के साथ है. कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं और उनकी राजनीति का गढ़ हिसार रहा है. हिसार से अभी बृजेंद्र सिंह लोकसभा सांसद (hisar loksabha seat Haryana) हैं. माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई अगर भाजपा में शामिल हो गए तो बृजेंद्र सिंह की सीट खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हुई तेज

Last Updated : Jul 16, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details