हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सांड के हमले से युवक की मौत - hisar bike rider die

बाइक सवार युवक की सांड से टक्कर होने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोट में सामने आया है कि सांड की सींग युवक के छाती में घुसने से युवक की मौत हुई है.

bike rider dies after hitting a bull hisar
हिसार- सांड का सींग छाती में लगने से युवक की मौत

By

Published : Feb 9, 2021, 10:41 AM IST

हिसार: सिरसा रोड स्थित चौथा मिल के पास विजय नामक बाइक सवार युवक की सांड की टक्कर लगने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोट में सामने आया है कि सांड से टक्कर होने पर छाती में सांड का सींग घुसने से दिल फट जाने के कारण विजय की मौत हुई है. पुलिस ने विजय के शव को हिसार के सामान्य हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: आवारा पशुओं की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बता दें कि मृतक विजय दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है. विजय अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी दो छोटी बहने है. देर रात विजय जब नौकरी करके सेक्टर 2 स्थित बाग से बाइक पर सवार होकर पीरांवाली गांव लौट रहा था तो तो सामने से आ रहे सांड से उसकी टक्कर हो गई.

टक्कर लगने से सांड की सींग विजय की छाती में घुस गई. विजय को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details