हिसार: दिल्ली चलो किसान आंदोलन के समर्थन में आज दुर्जनपुर गाँव हिसार युवाओं ने पैदल मार्च किया. भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर छात्र युवाओं का एक बाईक जत्था किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली जायेगा. दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पहले दिन से ही किसान आंदोलन के साथ मजबूती के साथ डटे हुए हैं. अलग- अलग जगह से नौजवानों के कई छोटे - छोटे जत्थे रवाना होंगे जो रोहतक पहुंचकर एक बडे जत्थे में तबदील हो जायेंगे. और टिकरी बोर्डर पर पहुंचकर किसानों के साथ जुड़ेंगे.
संगठन राज्य उप प्रधान मुकेश दुर्जनपुर और जिला प्रधान प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि यह लडाई केवल किसान की नहीं. बल्कि पूरे समाज और पूरे देश को बचाने की लडा़ई है. तीनों काले कानून पहले से ही घाटे का सौदा बन चुकी खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे. आज भी हमारे देश की अर्थव्यवस्था का बडा हिस्सा खेती पर निर्भर है. ऐसी स्थिति में भी खेती ने ही अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है. सरकार नीजिकरण की उसी नीति को खेती पे लादने की कोशिश कर रही है जिसने देश की अर्थव्यव्यवस्था को बर्बादी के कगार पर लाकर खडा कर दिया है.