हिसारः आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी (Congress candidate Jayaprakash) की बड़ी जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि 2024 में हरियाणा से बीजेपी की विदाई तय है. क्योंकि प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार से दुखी है. आज आलम यह है कि स्कूलों में टीचर, अस्पतालों में डॉक्टर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं. टीचर्स भर्ती करने की बजाय सरकार स्कूलों को बंद कर रही है.
भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि रोजगार देने के बजाय नौकरियों को खत्म किया जा रहा है. आज ना किसानों को फसलों का भाव मिल रहा है, ना बच्चों को वजीफा और ना ही बुजुर्गों को पेंशन. इसलिए जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है और बदलाव की यह शुरुआत आदमपुर से होगी. आदमपुर के लोग इस बार एक वोट से दो विधायक चुनेंगे, एक जयप्रकाश जेपी और दूसरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा. वो एकबार जिसका हाथ पकड़ लेते हैं, कभी नहीं छोड़ते और वो यहां आदमपुर का हाथ पकड़ने आए हैं.