हिसार:हरियाणा के हिसार जिले के मिरकां गांव में दलित युवक की हत्या (mirka village murder case in hisar) कर दी गई. जिसके बाद परिजनों और दलित समुदाय के लोगों में काफी रोष है. इसी वजह से हत्या के 13 दिन बाद भी मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. वहीं शनिवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan in hisar) भी परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने चंद्रशेखर रावण से बातचीत की. इस बातचीत में चंद्रशेखर रावण ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन होगा.
भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने कहा कि जब अयोग्य लोगों के हाथ में सत्ता होती है तो दलितों पर अत्याचार बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीएम मनोहर लाल की योग्यता यही है. चंद्रशेखर रावण ने कहा कि आजादी के 74 साल भी आज भी ऐसी घटनाएं संदेश है कि जातिवाद कितने चरम पर है. भीम आर्मी अध्यक्ष ने कहा कि जब सत्ता अपराधियों का संरक्षण करेगी तो अपराध बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगों को मानने का इंकार किया तो वो सीएम आवास का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि 14 दिसंबर को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक युवक पर पानी की मोटर चोरी करने के शक में ये हमला किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद से ही परिजन, दलित समुदाय के लोग और सामाजिक संगठन सड़क पर उतर आए और लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों से मुलाकात के दौरान चंद्रशेखर रावण ने हिसार पुलिस के डीएसपी अशोक कुमार और नारायण चंद्र से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
क्या है हिसार का मिरकां गांव हत्याकांड
14 दिसंबर को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक युवक पर पानी की मोटर चोरी करने के शक में ये हमला किया गया. बुरी तरह से पिटाई के बाद बाद युवक विनोद की मौत हो गई थी. मौत के बाद पूरे दलित समुदाय के लोग और सामाजिक संगठन सड़क पर उतर आए और लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में हिसार समेत पूरे हरियाणा के 30 से ज्यादा संगठन शामिल हैं.