हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर और कुलदीप बिश्नोई की मौजूदगी में भव्य की राजनीति में एंट्री - kuldeep bishnoi

कांग्रेस उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और अशोक तंवर मौजूद रहे.

भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन

By

Published : Apr 22, 2019, 4:51 PM IST

हिसार: कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्रोई ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर भव्य के साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोत तंवर भी मौजूद रहे.

भव्य बिश्नोई के नामांकन में पहुंचे अशोक तंवर और कुलदीप बिश्नोई

'किसी से नहीं मुकाबला'
नामांकन भरने के बाद भव्य ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भव्य ने कहा कि बीजेपी ने झुठे वादे कर लोगों का बेवकूफ बनाया है, लेकिन अब जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है.

प्रियंका-राहुल संभालेंगे कमान-तंवर
नामांकन भरवाने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोत तंवर ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार खुद राहुल-प्रियंका गांधी करेंगे.

किसी तरह की देरी नहीं हुई कुलदीप
बेटे का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे कुदीप बिश्नोई कहा कि भव्य का नाम सामने आने में कोई देरी नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिसारवासियों की मांग पर भव्य को टिकट दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details