हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार कोर्ट में नए चेम्बर्स के लिए बार एसोसिएशन ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात - हिसार कोर्ट बार एसोसिएशन डिप्टी सीएम मुलाकात

हिसार कोर्ट में नए चेम्बर्स और अन्य मांगों को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने सभी बार मेंबर्स को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

bar association meets deputy cm regarding new chambers in hisar court
हिसार कोर्ट में नए चेम्बर्स के लिए बार एसोसिएशन ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात

By

Published : Jan 16, 2021, 4:25 PM IST

हिसार:जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स में विकास कार्यों को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की. इस दौरान मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बार पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन की तरफ से डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौंपा.

मुलाकात के बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या काफी बढ़ गई है और नए वकीलों के बैठने के लिए अदालत परिसर में कोई स्थान नहीं है. इसके लिए स्थाई चैंबर बनवाए जाने के लिये सरकार से जगह देने की मांग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से की है.

विभिन्न मांगों को रखा गया डिप्टी सीएम के सामने

एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने बताया कि इसके अलावा लघुसचिवालय व साउथ बाईपास के बीच झाड़ियों से अटे पड़े स्थान पर पब्लिक पार्किंग व पब्लिक पार्क बनाये जाने की मांग की. इसके साथ-साथ पहले से बनी हुई पब्लिक पार्किंग को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करवाने की भी मांग डिप्टी सीएम के समाने रखी.

जिला बार एसोसिएशन को दुष्यंत चौटाला से हैं काफी उम्मीदें

वहीं जिला बार एसोसिएशन सचिव एडवोकेट संदीप बूरा ने बताया कि जब दुष्यंत चौटाला हिसार संसदीय क्षेत्र से सांसद थे. तो उस वक्त वे हिसार बार मे कई बार आये और समय-समय पर अपनी सांसद निधि से हिसार बार में विकास कार्य करवाए. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से हिसार बार के सदस्यों से काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

डिप्टी सीएम ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम चौटाला ने सभी बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हिसार उनकी प्रारम्भिक कर्मस्थली है. उन्होंने कहा कि हिसार का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. दुष्यंत चौटाला ने बार पदाधिकारियों की मांग पर गौर करते हुए इसे हरसंभव पूरा करवाने का पूरा भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details