हिसार:जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स में विकास कार्यों को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की. इस दौरान मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बार पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन की तरफ से डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौंपा.
मुलाकात के बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या काफी बढ़ गई है और नए वकीलों के बैठने के लिए अदालत परिसर में कोई स्थान नहीं है. इसके लिए स्थाई चैंबर बनवाए जाने के लिये सरकार से जगह देने की मांग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से की है.
विभिन्न मांगों को रखा गया डिप्टी सीएम के सामने
एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने बताया कि इसके अलावा लघुसचिवालय व साउथ बाईपास के बीच झाड़ियों से अटे पड़े स्थान पर पब्लिक पार्किंग व पब्लिक पार्क बनाये जाने की मांग की. इसके साथ-साथ पहले से बनी हुई पब्लिक पार्किंग को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करवाने की भी मांग डिप्टी सीएम के समाने रखी.