हिसार: गौरक्षा एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित बजरंग सेना सेवा संगठन के सदस्य आज अध्यक्ष सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में ट्रैक्टर और गाड़ियों के काफिले के साथ किसान आंदोलन को समर्थन देने हिसार से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर संगठन के सदस्यों में काफी उत्साह था और वे पूरे जोश के साथ काफिले में शामिल हुए.
संगठन अध्यक्ष सुरेश गुर्जर ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान की बदौलत ही हमारी थालियों में भोजन आता है और पूरे देश का पेट भरता है. जब उसके हितों पर आंच आएगी तो हम पीछे नहीं हट सकते. बजरंग सेना तन-मन-धन से किसानों के साथ है और किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देती है.
उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य किसान आंदोलन को समर्थन के साथ-साथ वहां पर कार सेवा भी करेंगे और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके समर्थन में डटे रहेंगे. सुरेश गुर्जर ने कहा कि सरकार जबरदस्ती किसानों पर तीन कानून लादना चाहती है जबकि किसान इन कानूनों को नहीं चाहते. अपना घर-परिवार, खेती बाड़ी छोड़कर कड़कड़ाती ठंड में इतने दिनों से किसान सड़कों पर हैं सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:ई-ऑफिस प्रणाली के तहत हिसार के 6 विभागों में कार्य आरंभ- डीसी
उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान एकजुट होकर इस आंदोलन में जुड़ चुके है किसान इन कानूनों को लागू नहीं करवाना चाहते तो सरकार को ये कानून रद्द करना चाहिएं. उन्होंने बताया कि बजरंग सेना के सदस्य भारी संख्या में आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं और किसानों के हित में हम उनके साथ हैं.