हिसार: शहर में ऑटो रिक्शा के किराए को लेकर पिछले कई दिनों से घमासान चल रहा था. ऑटो रिक्शा के बढ़े हुए किराए को लेकर कई सामाजिक संगठन आरटीओ को शिकायत कर चुके थे. नगर निगम की ओर से चलाई गई सिटी बसों के बाद लोगों को राहत जरूर मिली थी और अब ऑटो रिक्शा के किराए मामले में भी बदलाव होता नजर आ रहा है.
हिसार ऑटो रिक्शा सेवादल सोसायटी के सदस्यों ने टाउन पार्क में बैठक कर फैसला लिया कि उनके समर्थन वाले ऑटो चालक किराया 15 रुपये ही लेंगे. यानी की अब वो 20 रुपये की जगह प्रति सवारी 15 रुपये लेंगे. यूनियन के प्रधान जसवंत सिंह रंगा के नेतृत्व में हुई इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया है.
ऑटो का किराया 15 रुपये निर्धारित
जसवंत रंगा ने कहा कोरोना काल में ऑटो का किराया 20 रुपये कर दिया गया था. हालांकि अब स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं तो ऑटो चालकों ने इसे देखते हुए अपना पुराना किराया 15 रुपये निर्धारित करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़िए:दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने मां-बाप को कुल्हाड़ी से मारकर जलाया, खुद की खुदकुशी
वहीं इस मामले में संज्ञान के बाद आरटीए कार्यालय के सचिव डॉ. सुनील कुमार ने ऑटो संचालकों के साथ बैठक कर ऑटो का किराया निर्धारित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए थे. नियमानुसार ऑटो का किराया 5 किलोमीटर तक 10 रुपये और 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निगम सीमा तक 15 रुपये ही किराया ले सकते हैं. साथ ही ऑटो संचालकों को चेताया गया था कि जो आरटीए के नियमों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.