हिसार: आजाद नगर की मेन गली में स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम में रात को अज्ञात लोगों ने एटीएम तोड़ कर रुपये चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन रुपये वाली सेल्फ ना टूटने के कारण पैसे लूट होने से बच गई. दरअसल आजाद नगर थाना इंजार ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने आते ही एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया. जिससे की एटीएम के सीसीटीवी कैमरों में आरोपी नजर नहीं आया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. आजाद नगर थाना पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज आसपास की दुकानों से जुटानी शुरू कर दी.
फुटेज में सामने आया कि एक बाइक सवार रात डेढ बजे एटीएम के पास आया और आरोपी ने मंकी कैप पहनी हुई थी. उसके हाथों में पेचकस, हथोड़े जैसे औजार थे आरोपी सबसे पहले एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को काले रंग का स्प्रे करता है. इसके बाद एटीएम के अंदर शटर उठाकर अंदर चला जाता है. एटीएम के अंदर जाते ही कैमरे पर भी स्प्रे डाल दिया.
आजाद नगर थाना पुलिस इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपी एटीएम की रुपये वाली सेल्फ का ऊपर का हिस्सा तोड़ दिया था. हालांकि उस दौरान उससे रुपये वाली सेल्फ नहीं टूट पाई, जिससे एटीएम से रुपये चोरी होने से बच गए. फुटेज में साफ दिख रहा था कि आरोपी एटीएम के अंदर करीब 15 मिनट तक रहा है. धुंध के कारण फूटेज में यह नहीं दिखा कि आरोपी किस तरफ से फरार हुआ. एटीएम में लूट की घटना के वक्त पुलिस वहीं से गुजर रही थी. उस दौरान एटीएम का शटर नीचे था पर घटना के करीब 20 मिनट बाद दोबारा इसी रास्ते पर पुलिस आई तो एटीएम का शटर खुला हुआ था.
ये भी पढ़े :हिसार में देश की पहली एयर टैक्सी का हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या है खासियत
थाना प्रभारी ने बताया कि एटीएम के बाहर कोई गार्ड भी तैनात नहीं था. और ना ही इन पर ताला लगा हुआ था. हिसार में एक महीने में एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने के प्रयास का यह तीसरा मामला सामने आया है इसके बावजूद भी एटीएम की सुरक्षा के इंतजाम नहीं है जिले में करीब 200 से अधिक एटीएम है.