हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में आत्माराम हत्या मामला: गुस्साए परिजनों ने सिविल अस्पताल में दिया धरना, शव के अंतिम संस्कार से किया इंकार - Atmaram murder case hisar

हिसार में आत्माराम हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसमें परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरते के आरोप लगाये और सिविल अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर शव को उठाने से इंकार कर दिया. परिजनों की मांग है, कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Atmaram murder case garmaya
Atmaram murder case garmaya

By

Published : Feb 18, 2023, 5:41 PM IST

हिसार में आत्माराम हत्या का मामला गरमाया, गुस्साए परिनजों ने सिविल अस्पताल में दिया धरना

हिसार:हरियाणा के हिसार में आत्माराम हत्या का विवाद गरमाता ही जा रहा है. हिसार सिविल अस्पताल के सामने परिजनों समेत ग्रामीण भी धरने पर बैठ गये. इस दौरान धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने शव को उठाने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार मिल गेट के रहने वाले आत्माराम सैनी का शव सिरसा से मिला. वहीं, पुलिस पर परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाय है. जिसके कारण आत्माराम की मौत हो गई.

परिजनों ने दी मामले की जानकारी: वहीं, आत्माराम के बेटे ने बताया कि उनके पिता एक शटरिंग स्टोर पर ट्रैक्टर ट्रॉली चलाते थे. बीती 5 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने आत्माराम को सिरसा से लक्कड़ लाने के लिये कहा. वो साढ़े तीन बजे घर से काम पर निकल चुके थे. उस दिन से आत्माराम लापता हो गया था. इसके बाद उनका कोई अता-पत्ता नहीं था. जिसके बाद 7 फरवरी तक आत्माराम का फोन नंबर लग रहा था, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद गया था. परिजनों ने कहा कि आरोपी आत्माराम का ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए.

प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं.

परिजनों ने डेड बॉडी उठाने से किया इंकार, धरना जारी:परिजनों ने कहा कि हमारे पास सिरसा जमाल गांव से सरपंच का फोन आया था, कि आत्माराम सैनी का शव सिरसा के चौबुर्जा गांव के पास एक नाले से मिला. उसके बाद आत्माराम का पोस्टर्माटम हो रहा था. लेकिन परिजनों ने शव को सिविल अस्पताल से उठाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. वहीं, शुक्रवार को भी परिजनों ने सिविल अस्पताल के बाहर चौक पर रोड जाम कर दिया था. रोड बंद होने से पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से रोड खुलवाने का अनुरोध किया. हालांकि करीब 20 मिनट के बाद सख्त कार्रवाई के बाद जाम खोल दिया.

परिजनों में खासा रोष:शनिवार को लोगों ने धरना सिविल अस्पताल के अंदर भी शुरू कर दिया. परिजनों ने कहा कि अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक शव लेकर नहीं जाएंगे. परिजनों ने ये भी मांग की है कि जिन पुलिस कर्मियों ने इस मामले में लापरवाही की है उन पर भी कार्रवाई जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मामले में सैनी समाज की पंचायत बुलाई जाएगी और मामले की पैरवी के लिये कमेटी गठित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में खेत में मिला 28 साल के युवक का शव, शादी समारोह में उत्तर प्रदेश गया था प्रवीण

पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन:वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी की पहचान की है. डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन करेगी और आरोपी संदीप की पहचान की जा चुकी है. इस मामले में हत्या का मामला भी दर्ज किया जा चुका है. वहीं, परिजन इस कार्रवाई से जरा भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल, परिजनों का कहना है कि पुलिस अभी तक कोई भी कार्रवाई इस मामले में नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें:आज भी ताजा है समझौता ब्लास्ट के जख्म, 19 मृतकों की आज तक नहीं हुई पहचान, पानीपत में दफन हैं 68 लाशें

ABOUT THE AUTHOR

...view details