हिसार:हरियाणा में ATM फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. आए दिन लोग इन ठगों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला हिसार आर्मी कैंट के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम (hisar atm fraud) से सामने आया है. जहां एक फौजी के साथ फ्रॉड कर उसका एटीएम बदल बदल लिया और खाते से 78 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए. पीड़ित हरिसिंह ने सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है.
शिकायत में बताया कि आर्मी कैन्ट के गेट नंबर 2 के सामने पैसे निकलवाने गया था. उस समय मैंने 5 हजार रुपये निकलवा लिए थे, इसी समय 2 अज्ञात लड़के ATM में आए और मुझे बातों मे उलझाकर मेरा ATM कार्ड बदल लिया. इस घटना के कुछ ही देर बाद अलग-अलग ATM से 78 हजार 500 रुपये निकालेने के मैसेज मेरे फोन में आये. उन्होंने कहा कि ATM में आये युवकों ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके मेरे लड़के के खाते से पैसे चोरी किए हैं.