हिसार: कोरोना महामारी को देखते हुए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा हिसार, सिरसा,जींद और फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए आगामी 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़ में सेना भर्ती में कोरोना जांच की फीस को लेकर युवा नाराज
सेना भर्ती कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हिसार सेना छावनी में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 20 फरवरी से 13 मार्च, 2021 तक हिसार, सिरसा,जींद और फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए सैनिक, जनरल ड्यूटी और सैनिक, लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी श्रेणी के लिए भर्ती का आयोजन किया था.
उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली की लिखित परीक्षा 30 मई, 2021 को होनी थी, को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. लिखित परीक्षा की नई तिथि की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, सेना को सौंप देना चाहिए ऑक्सीजन प्लांटों का संचालन, जानिए ऐसा क्यों कहा