हिसार: अग्निपथ योजना के तहत हिसार में सेना में भर्ती (army recruitment in hisar) होगी. इसके लिए हिसार जिले से सबसे ज्यादा आवेदन हुए हैं. भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि 12 से 29 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद जिले के युवकों की भर्ती रैली होगी. इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेडसमैन की भर्ती की जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत 12 अगस्त से हिसार सैन्य स्टेशन में होने वाली भर्ती रैली के लिए युवाओं का प्रवेश पत्र (admit card for army recruitment in hisar) जारी कर दिए गए हैं.
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि हरियाणा में पहली अग्निवीर भर्ती रैली (Hisar Agniveer Recruitment Rally) के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए 12 अगस्त से हिसार सैन्य स्टेशन में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों को लाना जरूरी: उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर अपना नवीनतम स्वप्रमाणित पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं. उम्मीदवार रैली स्थल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट, मूल एसएससी/एचएससी और उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, एसएससी/एचएससी की मूल मार्कशीट और उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, स्कूल/कॉलेज से स्थानांतरण/स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित अधिवास/जन्म/निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक ही निगेटिव से बने नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो (आकार 5&4 सेमी) की न्यूनतम पंद्रह कॉपी अपने साथ लाएं.