हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Hisar Agniveer Recruitment Rally: 12 अगस्त से शुरु होगी हिसार में सेना भर्ती, एडमिट कार्ड जारी

अग्निपथ योजना (agnipath scheme) के तहत हिसार में सेना भर्ती 12 अगस्त से शुरू होगी. 12 से 29 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद जिले के युवकों की भर्ती रैली होगी. जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharatarmy recruitment in hisar
Etv Bharatarmy recruitment in hisar

By

Published : Aug 9, 2022, 4:21 PM IST

हिसार: अग्निपथ योजना के तहत हिसार में सेना में भर्ती (army recruitment in hisar) होगी. इसके लिए हिसार जिले से सबसे ज्यादा आवेदन हुए हैं. भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि 12 से 29 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद जिले के युवकों की भर्ती रैली होगी. इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेडसमैन की भर्ती की जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत 12 अगस्त से हिसार सैन्य स्टेशन में होने वाली भर्ती रैली के लिए युवाओं का प्रवेश पत्र (admit card for army recruitment in hisar) जारी कर दिए गए हैं.

भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि हरियाणा में पहली अग्निवीर भर्ती रैली (Hisar Agniveer Recruitment Rally) के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए 12 अगस्त से हिसार सैन्य स्टेशन में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

इन दस्तावेजों को लाना जरूरी: उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर अपना नवीनतम स्वप्रमाणित पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं. उम्मीदवार रैली स्थल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट, मूल एसएससी/एचएससी और उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, एसएससी/एचएससी की मूल मार्कशीट और उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, स्कूल/कॉलेज से स्थानांतरण/स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित अधिवास/जन्म/निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक ही निगेटिव से बने नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो (आकार 5&4 सेमी) की न्यूनतम पंद्रह कॉपी अपने साथ लाएं.

इन बातों का रखें ध्यान: अलग-अलग/कम्प्यूटरीकृत फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किए जाएंगे. धूप का चश्मा और टोपी के साथ फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जाएगा. फोटो में उम्मीदवार का चेहरा दोनों कानों को दिखाते हुए बहुत स्पष्ट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास यदि एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, आईटीआई/डिप्लोमा प्रमाणपत्र, लाइट मोटर वाहन (एलएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस है, तो वो भी साथ लाना होगा. वेबसाइट पर शपथ पत्र प्रारूप के अनुसार शपथ पत्र भी लाना होगा.

सेना भर्ती कार्यालय हिसार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी दस्तावेजों को भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड करें. कोई भी उम्मीदवार जो एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेने में असमर्थ है या उसे प्राप्त नहीं हुआ है, उसे किसी भी सहायता के लिए एआरओ हिसार को रिपोर्ट करना होगा. निदेशक भर्ती कार्यालय ने उम्मीदवारों से दलालों और असामाजिक तत्वों से सावधान रहने का आग्रह किया है.

मंगलवार को भर्ती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने भर्ती स्थल का दौरा किया. इस दौरान आर्मी के अधिकारियों के साथ भर्ती स्थल की सुरक्षा पर चर्चा की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि अग्निवीर भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो और भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिप्रिय रहे. साथ ही पुलिस ये भी सुनिश्चित करेगी कि अग्निवीर भर्ती के लिए आए युवा निश्चित किए गए मार्गों से ही भर्ती स्थल पर पहुंचे. भर्ती स्थल के बाहर भी पुलिस टीमें निरंतर गश्त पर रहेंगी. भर्ती के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details