हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CID विभाग विवाद पर राज्यमंत्री अनूप धानक का बयान, बोले- अनिल विज की विज ही जानें - अनूप धानक उकलाना गोशाला न्यूज

हरियाणा में सीआईडी विवाद पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए अनूप धानक ने कहा कि अनिल विज की अनिल ही जाने. मामले से पल्ला झाड़ते हुए राज्यमंत्री अनूप धान ये कहकर पत्रकारों से बचते हुए निकल गए.

cid department controversy in haryana
सीआईडी विभाग विवाद पर बोले राज्यमंत्री, विज की विज जाने

By

Published : Jan 14, 2020, 5:19 PM IST

हिसारःसीआईडी विभाग को लेकर हरियाणा सरकार में लगातार खींचतान दिखाई दे रही है. इसी बीच एक ओक जहां विपक्ष इस मुद्दे को जोरों से उठा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी-जेजेपी के नेता भी इस मामले में पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. उकलाना में राज्यमंत्री और जेजेपी विधायक ने भी सीआईडी विभाग को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनिल विज की विज ही जाने

विज की विज ही जानें- अनूप धानक
हरियाणा में सीआईडी विवाद पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए अनूप धानक ने कहा कि अनिल विज की अनिल ही जाने. मामले से पल्ला झाड़ते हुए राज्यमंत्री अनूप धान ये कहकर पत्रकारों से बचते हुए निकल गए. उकलाना की श्री कृष्ण गौशाला बिठमड़ा में 14वां गो भक्त एवं बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में राज्य मंत्री अनूप धानक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

सीआईडी विभाग विवाद पर बोले राज्यमंत्री, विज की विज जानें

ये भी पढ़ेंः सीएए और एनआरसी का बहुजन समाज पार्टी पुरजोर विरोध करती है- पूर्व मंत्री धर्मबीर अशोक

गोशाला के लिए दिए 11 लाख रूपये
राज्य मंत्री अनूप धानक का गौशाला प्रांगण में पहुंचने पर फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में गांव एवं इलाके की होनहार बेटियों को भी सम्मानित किया गया. राज्य मंत्री अनूप धानक ने गौशाला के लिए 11 लाख अनुदान देने की घोषणा की. इसके अलावा अनुदानित ने कहा कि बिठमड़ा गांव के विकास कार्यों के लिए 70 लाख के एस्टीमेट उनके पास भेजे गए हैं जो 31 मार्च से पहले पहले सभी पैसे विकास कार्यों के लिए भेज दिए जाएंगे.

राज्य मंत्री अनूप धानक ने कार्यक्रम समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने गौशाला के लिए 11 लाख रुपए अनुदान की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details