हिसार: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के चौथे दिन के प्रातःकालीन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की.
उन्होंने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों को देख कर कहा कि परिषद बच्चों के सपनों को नई उड़ान देने का कार्य कर रही है. परिषद बच्चों को बड़ा मंच उपलब्ध करवा रही है. जिसके माध्यम से बच्चे अपने अंदर छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखार रहे हैं. ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग 5 लाख बच्चों का भाग लेना स्वर्णिम उपलब्धि है.
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल को ऐतिहासिक उपलब्धि की शुभकामनाएं देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करते रहें. उन्होंने बाल कल्याण की गतिविधियों व कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से माता-पिता और 6 साल के बच्चे की मौत
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अनूप धानक का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों के नाम अपना जो संदेश दिया है. बच्चे उस संदेश को जीवन में आत्मसात करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद इसी तरह बच्चों के सपनों को नई उड़ान देती रहेगी और बच्चों को प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करती रहेगी.