हिसारःफरीदपुर की बेटी और हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पर्वतारोही अनीता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ को फतह कर लिया है. अनीता कुंडू ने बुधवार को सुबह करीब 12 बजे अकोंकागुआ के शिखर पर तिरंगा लहरा दिया. अनीता ने अपने सेवन समिट अभियान के अंतर्गत छठे महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया हैं.
अनिता कुंडू सात महाद्वीपों में से छह महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अंटार्टिका, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर चुकी हैं. अनीता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की इस चोटी को फतह करने की जानकारी परिवार को सेटेलाइट के माध्यम से दी, जिसके बाद परिवार में उनकी इस उपलब्धि को लेकर खुशियों का माहौल है. अनीता कुंडू ने हड्डियों को गला देने वाली ठंड, ऑक्सीजन की बेहद कमी, बर्फीली हवाओं को मात देते हुए इस चोटी पर विजय प्राप्त की है.
परिवार को अनीता पर पूरा विश्वास
अनीता के परिजनों ने बताया कि नए साल के मौके पर अनीता ने इस चोटी को फतह कर एक और खुशी दी है. हालांकि अनीता कुंडू से 3 दिन तक संपर्क नहीं होने के कारण परेशानी का माहौल था लेकिन फिर सूचना मिली की चोटी को फतह किया जा चुका है. परिवार को विश्वास था कि अनीता इस चोटी को फतह करेगी.
हर मां की तरह मुझे भी हुई चिंता- अनीता की माता
अनीता कुंडू की मां ने कहा कि जब अनीता का कॉल नहीं आया तो प्रत्येक मां की तरह उन्हें भी चिंता हुई, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास था. उन्होंने कहा कि वो किसी को भी अपनी परेशानी बता कर दुखी नहीं करना चाहती थी लेकिन परिवार के सभी सदस्यों को इस बारे में चिंता हो रही थी. जब उन्हें चोटी को फतह करने की सूचना मिली तो खुशी हुई.