हिसार: जिले की अनीता कुंडू ने नेपाल की माउंट लोबुचे को फतेह कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि पर्वतारोही अनीता कुंडू ने राम नवमी के पावन पर्व पर नेपाल की दुर्गम चोटी लोबुचे को फतेह कर लिया. इसकी ऊंचाई 6119. मीटर है.यह नेपाल में स्थित एक दुर्गम चोटी है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में स्कूली बच्चों के बीच पहुंची पर्वतारोही सुनीता सिंह, दिए जरूरी टिप्स
बता दें कि अनीता ने 12 अप्रैल से लुकला एयरपोर्ट से चढ़ाई शुरू की थी.वह 19 अप्रैल को लोबुचे गांव पहुंची. वहां से 20 अप्रैल को सुबह इस शिखर को छूने निकलीं.लगातार 24 घंटे सफर कर शिखर को छू लिया.
अनीता ने बताया कि मौसम बहुत खराब था. वहां बर्फबारी बहुत हो रही थी. अनीता ने बताया कि हमारी पूरी टीम सुरक्षित है. अब अनीता बेस कैंप की ओर जाएंगी. वहां से माउंट ल्होत्से के अभियान पर निकलेंगी. ल्होत्से की ऊंचाई 8516 मीटर है.
ये भी पढ़ें:पर्वतारोही अनीता कुंडू को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
बता दें कि माउंट ल्होत्से की ऊंचाई एवरेस्ट के ही समान है. अनीता को अपने इस मिशन में कामयाब होने के लिए 25 से 35 दिन संघर्ष करना पड़ेगा. बता दें कि अनीता अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विनसन मासिफ, अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर एल्बर्स, दक्षिण अमेरिका की एकोनकागुआ, ऑस्ट्रेलिया की कार्सटेंस पिरामिड शिखर को भी फतेह कर चुकी हैं.