हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के पहले चरण में हिसार नगर निगम के कई वार्डों में 8165 महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इनमें से 6082 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए हैं. 1227 महिलाएं और बच्चे ऐसे थे, जिनमें अनीमिया के लक्षण चिंताजनक थे.
जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि एनीमिया मुक्त अभियान के दौरान 226 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए. इस दौरान पूरी तरह से स्वस्थ मिले 630 महिलाओं और बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र वितरित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के तहत सूर्यनगर इलाके में 422 महिलाओं और बच्चों की जांच
उन्होंने कहा कि पहले चरण का अभियान पूरी तरह से सफल रहा और इस दौरान अपनी स्वास्थ्य जांच को लेकर महिलाएं और बच्चे स्वयं आगे आए. उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत जिन महिलाओं और बच्चों को दवाईयां वितरित की गई थी, उन सभी को फॉलोअप किया जाएगा कि उनकी सेहत में कितना सुधार हुआ है. आवश्यक्ता होने पर उन्हें आगे के लिए भी नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें:हिसार: एनीमिया मुक्त अभियान के तहत लगाया गया हीमोग्लोबिन जांच शिविर