हिसार: बरवाला के एक गांव में 17 वर्षीय महिला कबड्डी खिलाड़ी को ब्लैकमेल करने और उसे बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी गांव के स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा में पढ़ती है.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी गांव में ही कबड्डी का खेल खेलती है. पीड़िता के पिता ने कहा कि गांव का एक लड़का आते-जाते उनकी बेटी को परेशान करता और छेड़छाड़ करता था. इसके चलते उनकी बेटी ने खेलना छोड़ दिया. आरोपी ने चोरी से मोबाइल के जरिए उनकी बेटी की फोटो खींच ली.
पिता का आरोप है कि आरोपी फोटो दिखाकर उनकी लड़की को ब्लैकमेल करता था. इन्हीं फोटो की बदौलत आरोपी आरोपी पीड़िता को डरा धमकाकर मानसिक और शारीरिक शोषण करता रहा. मंगलवार को आरोपी लड़की पर दबाव बनाकर अपहरण कर बाइक पर ले गया. वह उसे बिठमड़ा के खेतों में अपने 3-4 दोस्तों के पास कमरे में बंधक बनाकर छोड़ आया.
ये भी पढ़ें- 18 साल से कम उम्र की मुस्लिम लड़की किसी से भी कर सकती है निकाह- HC
पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की के अपहरण में आरोपी लड़के के पिता का भी हाथ है, क्योंकि युवक बार-बार अपने पिता से फोन पर बात कर रहा था. आरोप ये भी है कि आरोपी और उसके दोस्तों ने लड़की को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरदस्ती की. बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की मदद से लड़की को छुड़वाया गया. पुलिस लड़की का मेडिकल करवाकर व उसके बयान के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 3-4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.