हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी का विकल्प जेजेपी है- अजय चौटाला - jjp

शनिवार को हिसार के हांसी में जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक

By

Published : May 4, 2019, 10:40 PM IST

हिसार:चुनाव चाहे कोई भी हो कार्यकर्ताओं में जोश भरना जरूरी होता है. प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने समय-समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया है. सारी पार्टियां ये बात जानती है कि बिनी कार्यकर्ताओं के चुनाव जीतना असंभव है. इसीलिए शनिवार को जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने हांसी के बरवाला बाईपास पर स्थित शहनाई पैलेस में हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

'बेटे दुष्यंत के लिए की वोट अपील'
इस मीटिंग में जेजेपी पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से हिसार लोकसभा से बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोटों की अपील की.

अजय चौटाला, जेजेपी संरक्षक

'बीजेपी पर बरसे अजय चौटाला'
इस दौरान जेजेपी संरक्षक बीजेपी सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय हर वर्ग से जो वादे किए थे किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो या गरीबों के खाते में पंद्रह लाख डलवाने की बात.

बीजेपी का विकल्प जेजेपी है- अजय चौटाला
अजय चौटाला ने कहा कि जींद की जनता ने ये तय कर दिया था कि अगर बीजेपी का प्रदेश में कोई विकल्प है तो वो जेजेपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details