हिसार:चुनाव चाहे कोई भी हो कार्यकर्ताओं में जोश भरना जरूरी होता है. प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने समय-समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया है. सारी पार्टियां ये बात जानती है कि बिनी कार्यकर्ताओं के चुनाव जीतना असंभव है. इसीलिए शनिवार को जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला ने हांसी के बरवाला बाईपास पर स्थित शहनाई पैलेस में हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
'बेटे दुष्यंत के लिए की वोट अपील'
इस मीटिंग में जेजेपी पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से हिसार लोकसभा से बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोटों की अपील की.