हिसार: लॉकडाउन के पालन को लेकर प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है, लेकिन उकलाना अनाज मंडी में सरसों खरीद के दौरान पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल और उनके समर्थकों ने जमकर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंस और धारा 144 की धज्जियां उड़ाई.
उकलाना अनाज मंडी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल
आपको बता दें कि अनाज मंडी में सरसों की खरीद का जायजा लेने प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल पहुंचे थे. उनके दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता, आढ़ती और उनके साथ समर्थक एक दूसरे के साथ सटे हुए नजर आए. बीच में बार-बार अपील भी की जा रही थी कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, लेकिन इस अपील का किसी पर कोई असर नहीं हुआ.
ये भी जानें-करनाल: गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल से किसानों को नहीं मिल रही कोई भी जानकारी
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ओछी राजनीति कर रहे हैं. जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. सरसों और गेहूं की खरीद की जाएगी.
इस वक्त उन्होंने अधिकारियों को किसानों की सरसों खरीदने के आदेश दिए और कहा कि आढ़ती और किसानों के बीच अगर सामंजस्य से बनता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. सिर्फ उनके पास कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसानों की सरसों का दाना-दाना खरीदा जाए और किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.