हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों को कर्ज माफी नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत- कृषि मंत्री - हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

कृषि मंत्री ने सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की बहुत सारी ऐसी प्लानिंग चल रही है जो सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होंगी. किसान कर्ज माफी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को कर्ज माफी की जरुरत नहीं, बल्कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है.

Agriculture Minister Jp Dalal
Agriculture Minister Jp Dalal

By

Published : Jan 15, 2020, 8:12 PM IST

हिसार: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल इंकम्बेटर्स कोलोक्कियम कार्यक्रम में शिरकत की. कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से प्रदेश के नौजवानों को विदेशों की तरह यहीं रोजगार मिलेगा और वो स्वाबलंबी बनेंगे.


'किसानों को कर्ज माफी की नहीं, आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत'

कृषि मंत्री ने सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की बहुत सारी ऐसी प्लानिंग चल रही है जो सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होंगी. किसान कर्ज माफी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को कर्ज माफी की जरुरत नहीं, बल्कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है और किसान को खेती पर कम लागत करके अधिक उपज देने की जरुरत है.

जानें क्या कहा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने

ये भी पढ़ें- इटली से आई हैं सोनिया, वहां जाकर पूछे नागरिक रजिस्टर बना या नहीं- अनिल विज

कथित धान घोटाले के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना

कृषि मंत्री ने लुवास एवं चरण सिंह यूनिवर्सिटी के विवाद के बारे में कहा कि ऐसा कोई विवाद नहीं है और अगर लुवास को अलग जमीन की जरूरत होगी तो उन्हें दे दी जाएगी. कांग्रेस की तरफ से धान घोटाले के आरोप और उनके सिद्ध होने पर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सरकार पहले ही तीन बार जांच करवा चुकी है. जब से जांच शुरू हुई थी तब से ही कांग्रेस धान में घोटाले के आरोप सरकार पर लगा रही है. उन्हें लगता है कि इस घोटाले में कांग्रेस के ही लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details