हिसार: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल इंकम्बेटर्स कोलोक्कियम कार्यक्रम में शिरकत की. कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से प्रदेश के नौजवानों को विदेशों की तरह यहीं रोजगार मिलेगा और वो स्वाबलंबी बनेंगे.
'किसानों को कर्ज माफी की नहीं, आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत'
कृषि मंत्री ने सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की बहुत सारी ऐसी प्लानिंग चल रही है जो सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होंगी. किसान कर्ज माफी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को कर्ज माफी की जरुरत नहीं, बल्कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत है और किसान को खेती पर कम लागत करके अधिक उपज देने की जरुरत है.