हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: खाद जमाखोरी करने वालों पर एक्शन में कृषि विभाग, एक विक्रेता का लाइसेंस रद्द - हिसार ताजा समाचार

हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद (DAP Fertiliser Crunch in Haryana) को लेकर मारामारी मची हुई है. राज्य में इन दिनों खाद की बिक्री पुलिस के निगरानी में हो रही है. इधर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से डीएपी खाद की किल्लत को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर खाद विक्रेताओं के स्टॉक को किया चेक करना शुरू कर दिया है.

DAP
फाइल फोटो

By

Published : Oct 25, 2021, 10:57 PM IST

हिसार:हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद (DAP Fertiliser Crunch in Haryana) को लेकर मारामारी मची हुई है. राज्य में इन दिनों खाद की बिक्री पुलिस के निगरानी में हो रही है. इधर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से डीएपी खाद की किल्लत को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर खाद विक्रेताओं के स्टॉक को किया चेक करना शुरू कर दिया है. चेकिंग के दौरान एक खाद विक्रेता के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है और एक अन्य मामले में खाद विक्रेता के लाइसेंस को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रदीप मील की तरफ से सोमवार को देर सायं जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंडियों में खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. विभाग ने डीएपी खाद की किल्लत को दूर करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है. सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए गए है कि प्रतिदिन खाद का स्टॉक दुकान के डिस्पले बोर्ड पर लिखना होगा तथा किसी भी खाद विक्रेता के खिलाफ अगर विभाग को शिकायत मिली तो सम्बन्धित खाद विक्रेता पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इतना ही अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस सस्पेंड करने के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :विशेष: हरियाणा में DAP की महा किल्लत! थाने में पुलिस वालों को बेचनी पड़ रही है खाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details