हिसार: पुलिस और किसानों के बीच लंबी चली बातचीत के बाद समझौता हो गया है. किसान नेताओं के मुताबिक पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि आंदोलन के दौरान अभी तक हिसार के जितने भी किसानों पर केस दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत के बयान के बाद बदला किसान आंदोलन का माहौल, हरियाणा से दिल्ली के लिए किसानों का कूच
बैठक में पुलिस ने पुलिस ने किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने के लिए हां भरी है. इस बैठक में किसानों का 26 सदस्यीय दल, हिसार रेंज के आईजी, डीसी और एसपी समेत कई अधिकारी शामिल थे.
हिसार में किसानों और प्रशासन के बीच हुआ समझौता, 350 किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक पुलिस ने आश्वासन दिया कि कानूनी सलाह के बाद किसानों पर दर्ज सभी केस वापस ले लिए जाएंगे. इसके लिए पुलिस ने किसानों से 1 महीने का वक्त मांगा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों का फैसला: बीजेपी और जेजेपी वालों के यहां नहीं करेंगे शादी
आज प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत हुई है. उस किसान के परिजन को सरकारी नौकरी देने पर भी सहमति बनी है. इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसानों के जिस भी वाहन को क्षति पहुंचाई पर उसके मुआवजे पर भी सहमति बनी है.