हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, 12 से 29 अगस्त तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में होगी भर्ती रैली - अग्निपथ योजना

हिसार में सेना की भर्ती रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे नवयुवक जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वे 30 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

Army Agnipath Recruitment in Hisar
अग्निपथ योजना: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, 12 से 29 अगस्त तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में होगी भर्ती रैली

By

Published : Jul 30, 2022, 11:53 AM IST

हिसार: अग्निपथ योजना को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी (Agniveer Recruitment Haryana) है. सेना भर्ती कार्यालय द्वारा हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व जींद जिले के युवाओं से भर्ती रैली में पूरी तैयारियों के साथ बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है. भर्ती के लिए अग्निवीर 30 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है. इसके बाद 12 से 29 अगस्त तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में होगी भर्ती रैली शुरू होगी.

भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने अग्रिपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अग्रिवीर हेतू पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि ऐसे नवयुवक जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वे 30 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि अग्रिवीरों के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में भर्ती रैली आयोजित की (Hisar Military Station Recruitment rally) जाएगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवा ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, उसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच हुआ हो, वे रैली हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं. भर्ती प्रक्रिया निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगी और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.

आईटीआई कर रहे युवाओं के लिए बेहतर मौका-अग्नीपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर चल रही इस भर्ती में आईटीआई कर रहे या फिर कर चुके युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका (Agnipath Scheme Indian Army Recruitment )है. इस भर्ती में जनरल ड्यूटी के साथ-साथ विभिन्न ट्रेड के लिए भी विशेष भर्ती की जा रही है. इन ट्रेड में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मौका मिलेगा.

नशीली दवाओं प्रयोग करने वाले आवेदकों को चेतावनी- कर्नल मोहित सिंह ने कहा है कि सेना भर्ती रैली में नशीली दवाओं के प्रयोग की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. उन्होंने आवेदकों से ऐसी दवाओं के सेवन से बचने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी दवाओं के प्रभाव से रैलियों में दौड़ के दौरान दिल का दौरा या अन्य घातक दुष्प्रभाव हो सकते हैं. नशीले पदार्थों के सेवन के कारण दौड़/अन्य शारीरिक परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए सेना जिम्मेदार नहीं होगी. कर्नल मोहित सिंह ने कहा सभी उम्मीदवारों के लिए दौड़ से पहले प्रवेश के समय बैग/सामान/सामग्री की पूरी जांच की जाएगी. भर्ती रैली के दौरान शारीरिक प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग के लिए उम्मीदवारों की जांच की जा सकती है. दोषी पाए जाने पर उचित पुलिस कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details