हिसार:जिले को एनीमिया मुक्त करने की दिशा में 'know your HB' अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वस्थ पाए गए सभी महिलाओं और बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए.
कहां-कहां हुई स्वास्थ्य की जांच?
आईटीआई चौक, मॉडल टाउन क्षेत्र, जिंदल अस्पताल मार्केट, सनसिटी मार्केट, कैंट मार्केट, सेक्टर 26 और 28, आईजी चौक, कृष्णा नगर, नहर कालोनी और नेताजी सुभाष कालोनी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
आईटीआई चौक, मॉडल टाउन क्षेत्र और जिंदल अस्पताल मार्केट में अभियान के दौरान 321 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. 262 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.
इसी प्रकार, सनसिटी मार्केट और मॉडल टाउन एक्सटेंशन क्षेत्र में जांच के दौरान 362 महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया. हीम वैन में जांच के दौरान 280 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.