हिसार: भारत में लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का अपने गांव जाना जारी है. इसी बीच नारनौंद में 4 प्रवासी मजदूरों को सड़क पर पैदल चलते हुए देखा तो प्रशासन सख्त नजर आया. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उनको वापस रोहनात गांव में पहुंचाया.
नारनौंद प्रशासन ने कहा कि हिसार जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गई है. इसलिए किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. यदि कोई प्रवासी मजदूर इधर से उधर जाते हुए मिला तो उसको होम शेल्टर ले जाया जाएगा. जहां उसके रहने और खाने की व्यवस्था नारनौंद प्रशासन द्वारा की जाएगी.
उन्होंने अपील की है कि कोई भी मजदूर सड़क पर ना आए और जहां है वहीं रुके, ताकि प्रशासन उसकी मदद वहीं पर कर सके. नारनौंद नगर पालिका के अधिकारी महावीर सिंह ने कहा कि यदि कोई भी प्रवासी मजदूर आता है तो रहने और खाने का प्रबंध नारनौद प्रशासन कर रहा है.