आदमपुर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. यहां बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत दर्ज की है. भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार को 15740 वोटों से हरा दिया है. खबर है कि 11वें राउंड की मतगणना के दौरान ही कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मतगणना केंद्र छोड़कर चले गए. इसके बाद जैसे ही मतगणना केंद्र के बाहर निकले तो जयप्रकाश की गाड़ी पर बोतलें फेंकी गईं और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई.
आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत, 15 हजार वोटों से जीते भव्य बिश्नोई, कांग्रेस प्रत्याशी से हुई बदसलूकी - आदमपुर उपचुनाव नतीजे
16:08 November 06
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश से बदसलूकी
13:38 November 06
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) पूरी हो चुकी है. बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस उम्मीदवार को 15740 वोटों से हराया है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी रहे, जिन्हें 51752 वोट मिले.
13:26 November 06
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) अंतिम दौर में है. बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के अभी तक 17987 वोटों की बढ़त मिल चुकी है. अब भव्य बिश्नोई की जीत तय मानी जा रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी हैं.
- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.
- बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के अभी तक 17987 वोटों की बढ़त मिल चुकी है.
- भव्य बिश्नोई की जीत तय मानी जा रही है.
13:01 November 06
9वें राउंड की मतगणना
9वें राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 6049 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 3936 वोट
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र को 163 वोट
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम को 115 वोट
9वें राउंड में बीजेपी 2113 वोटों से आगे है. बीजेपी की कुल लीड 17987 वोटों की हो गई है.
12:43 November 06
8वें राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 5052 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 4542 वोट
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र को 394 वोट
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम को 262 वोट
इस राउंड में बीजेपी 510 वोटों से आगे है. बीजेपी की कुल लीड, 15874 वोटों की हो गई है.
12:15 November 06
7वें राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 5177 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 3038 वोट
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र को 1016 वोट
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम को 68 वोट
इस राउंड में बीजेपी 2139 वोटों से आगे है. बीजेपी की कुल लीड, 15365 वोटों की हो गई है.
11:54 November 06
छठे राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 7017 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 4019 वोट
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र को 184 वोट
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम को 224 वोट
इस राउंड में बीजेपी 2998 वोटों से आगे है. बीजेपी की कुल लीड, 13226 वोटों की हो गई है.
11:32 November 06
5वें राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 6394 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 2561 वोट
5वें राउंड में बीजेपी को 3833 वोटों की लीड
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को कुल 10232 वोटें की लीड
11:07 November 06
चौथे राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 4646 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 4482 वोट
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र को 199 वोट
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम को 183 वोट
इस राउंड में बीजेपी 164 वोट से आगे
अब तक 6399 वोट से बीजेपी आगे
10:24 November 06
तीसरे राउंड की मतगणना
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) जारी है. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 6235 वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड में बीजेपी को 6855 और कांग्रेस उम्मीदवार को 2598 वोट मिले हैं.
10:09 November 06
दूसरे राउंड की मतगणना
भव्य बिश्नोई (BJP) - 4379 वोट
जेपी (Congress)- 5233 वोट
कुरड़ा राम (INLD)- 467 वोट
सतेंद्र सिंह (AAP) - 145
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 1978 वोटों से आगे.
09:45 November 06
पहले राउंड की मतगणना
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को 6399 वोट
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी को 3567 वोट
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र को 1175 वोट
इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम को 168 वोट
बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2832 वोटों से आगे.
09:06 November 06
पहले राउंड में भव्य बिश्नोई आगे
- पहले राउंड में भव्य बिश्नोई 2832 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी हैं.
08:16 November 06
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) जारी है. चुनावी मैदान में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी के बीच देखा जा रहा है. आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी से किनारा करने वाले सतेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि इनेलो की तरफ से कांग्रेस छोड़कर आये कुरडा राम मैदान में हैं.
- बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने भव्य बिश्नोई की जीत का दावा किया. वो सुबह 8 बजे मतगणना केंद्र में पहुंचे.
- कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह भी मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं.
- इनेलो उम्मीदवार कुरडा राम भी मतदान केंद्र पहुंच चुके हैं. सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
06:27 November 06
आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत
हिसार: हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) जारी है. चुनावी मैदान में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी के बीच देखा जा रहा है. आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी से किनारा करने वाले सतेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि इनेलो की तरफ से कांग्रेस छोड़कर आये कुरडा राम मैदान में हैं.
13 राउंड में मतो की गिनती: काउंटिंग के पहले चरण में पोस्टल वोट गिने गए. इसके बाद ईवीएम की गिनती जारी है. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है और 13 राउंड में मतों की गिनती की प्रक्रिया चल रही है. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गिनती की जा रही है.
क्या भव्य बिश्रोई बचा पायेंगे पारंपरिक सीट- आदमपुर विधानसभा सीट कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने और विधानसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद खाली हुई थी. कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी का दामन थामा और उसके बाद अब उनके बेटे भव्य विश्नोई इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट की खास बात यह है कि इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार का 51 साल से कब्जा रहा है. ऐसे में जहां भव्य बिश्नोई के ऊपर अपने पारंपरिक दुर्ग को बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, तो वहीं बीजेपी को उपचुनाव की तीसरी हार से बचाने का भी भार है.
कांग्रेस से ज्यादा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की साख दांव पर- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश (Congress candidate Jayaprakash) चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं. जयप्रकाश की जीत की दरकार कांग्रेस से अधिक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को है. क्योंकि इस उपचुनाव में पार्टी के अन्य प्रमुख चेहरे गायब रहे. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, वरिष्ठ पार्टी नेता किरण चौधरी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला प्रचार के दौरान बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिए. जबकि जयप्रकाश के पूरे प्रचार का जिम्मा खुद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने संभाला था. ऐसे में इस चुनाव की जीत या हार हुड्डा परिवार के लिए अहम मानी जा सकती है.
आम आदमी पार्टी और इनेलो के प्रदर्शन पर भी नजर- इस उपचुनाव में हरियाणा विधानसभा के लिए पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरी है. इस उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए दो राज्यों के मुख्यमंत्री तक चुनावी मैदान में डटे थे. फिर चाहे बात दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हो या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की. साथ ही हरियाणा की आम आदमी पार्टी की इकाई ने भी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंकी थी. ऐसे में इस चुनाव का नतीजा आम आदमी पार्टी के हरियाणा में भविष्य को भी तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.
इधर प्रदेश की सियासत में कभी मजबूत पार्टी रही इनेलो भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इनेलो के लिए भी ये उपचुनाव किसी भी तरह से कम नहीं है. भले ही उसने कांग्रेस छोड़कर आए नेता को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया हो लेकिन चुनावी नतीजे इनेलो की प्रदेश की सियासत में आगे क्या रहेगी इसको सुनिश्चित जरूर करेगी.