हिसार: वीरवार को उदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान (adampur by election polling) होगा. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आदमपुर विधानसभा के सभी एंट्री प्वाइंट पर नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान बॉर्डर पर लगते रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरे के साथ 24 घंटे सर्विलेंस नाके लगाए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हर आने-जाने वाले वाहन को चेक कर रहे हैं. एक आईपीएस अधिकारी 8 डीएसपी स्तर के अधिकारी व करीब 2500 अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.
उप-चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मतदान केंद्र के बाहर महिला व पुरूष मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगवाएं. प्रत्येक दो घंटे के बाद मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें. मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता की उंगली पर ऊपर से नीचे नाखून तक स्याही लगाना अनिवार्य है. मतदान के समय दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए. सीईओ प्रीतपाल सिंह ने टैंडर वोट, चैलेंज वोट तथा विभिन्न फार्मों के भरने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
नियमानुसार मॉक पोल के समय कम से कम 50 वोट तथा प्रत्येक उम्मीदवार के पक्ष में 3 वोट डलवाएं जाएं. इसके पश्चात कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट को क्लियर किया जाए. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदान करवाने के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जिनमें पीठासीन, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा दो पोलिंग अधिकारी शामिल हैं. उप-चुनाव में 22 उम्मीदवार होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी. उपचुनाव में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक तय किया गया है.