हिसार: आदमपुर उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) सुबह 8 बजे महाबीर स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में शुरू होगी. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 180 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 71 हजार 754 में से 1 लाख 31 हाजर 401 मतदाताओं ने मतदान किया था. उपचुनाव में 76.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. हलांकि ये मतदान प्रतिशत 2019 विधानसभा चुनाव की तुलना में कम है. 2019 में आदमपुर में 81.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
13 राउंड में मतो की गिनती- आदमपुर उपचुनाव की मतगणना 6 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. काउंटिंग के पहले चरण में पोस्टल वोट गिने जायेंगे. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और 13 राउंड में मतों की गिनती होगी. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गिनती की जायेगी. सुबह 9 बजे से रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे.
क्या तीसरे उपचुनाव में बीजेपी को जीत दिला पाएंगे भव्य विश्नोई- हरियाणा में बीजेपी की दूसरी बार सरकार बनने के बाद दो उपचुनाव हो चुके हैं. इन दोनों उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब प्रदेश में बीजेपी जेजेपी की गठबंधन की सरकार बनने के बाद यह तीसरा उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस तीसरे उपचुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित कर पाती है या नहीं. या फिर उसे विपक्षी दल यहां भी शिकस्त देते हैं. हालांकि जीत की ज्यादा संभावना बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (BJP candidate Bhavya Bishnoi) की बतायी जा रही है.
क्या भव्य बिश्रोई बचा पायेंगे पारंपरिक सीट- आदमपुर विधानसभा सीट कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने और विधानसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद खाली हुई थी. कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी का दामन थामा और उसके बाद अब उनके बेटे भव्य विश्नोई इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट की खास बात यह है कि इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार का 51 साल से कब्जा रहा है. ऐसे में जहां भव्य बिश्नोई के ऊपर अपने पारंपरिक दुर्ग को बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, तो वहीं बीजेपी को उपचुनाव की तीसरी हार से बचाने का भी भार है.
कांग्रेस से ज्यादा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की साख दांव पर- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश (Congress candidate Jayaprakash) चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं. जयप्रकाश की जीत की दरकार कांग्रेस से अधिक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को है. क्योंकि इस उपचुनाव में पार्टी के अन्य प्रमुख चेहरे गायब रहे. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, वरिष्ठ पार्टी नेता किरण चौधरी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला प्रचार के दौरान बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिए. जबकि जयप्रकाश के पूरे प्रचार का जिम्मा खुद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने संभाला था. ऐसे में इस चुनाव की जीत या हार हुड्डा परिवार के लिए अहम मानी जा सकती है.