हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: 3 मुख्यमंत्री और 2 उप मुख्यमंत्री समेत दिग्गजों ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए झोंकी ताकत

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur Assembly by election) में सभी दल अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में जुट गये हैं. इस उपचुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टियों ने अपने दिग्गज नेताओं को समर में उतार दिया है. अगर प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी की बात करें तो उसके तमाम नेता और संगठन से जुड़े लोग इस वक्त आदमपुर में अपना पसीना बहाने में जुटे हैं. इसके साथ ही खुद प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर आदमपुर में जनसभा करेंगे.

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 27, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 11:00 AM IST

हिसार: प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (OP Dhankhar) पहले ही चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत के साथ लगातार प्रचार में जुटे हैं. प्रदेश सरकार में सहयोगी दल की भूमिका निभा रही जननायक जनता पार्टी के तमाम नेता भी बीजेपी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आने वाले दिनों में खुद राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी भव्य बिश्नोई के प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. बीजेपी और जेजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ भव्य विश्नोई की जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

बात कांग्रेस पार्टी की करें तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के लिए यह चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. इस चुनाव में जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए प्रचार में जुटे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हुई है. वे लगातार जनसभाएं कर जयप्रकाश की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में जुटे हुए हैं. वहीं भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लगातार प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी, कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा- मैं असली भक्त

इंडियन नेशनल लोकदल भी पीछे नहीं रहना चाहती. इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) और पार्टी नेता अभय चौटाला लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. प्रदेश विधानसभा में एकमात्र विधायक वाली इंडियन नेशनल लोकदल इस सीट पर जीत दर्ज कर जहां विधानसभा में अपने विधायकों की संख्या दो करने के लिए दम लगा रही है तो वहीं पार्टी की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करने के लिए अपने प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करना चाह रही है.

इधर आम आदमी पार्टी पहली बार हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी अपने प्रत्याशी सतेंद्र सिंह की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए पूरे दलबल के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. इतना ही नहीं सतेंद्र सिंह की जीत पक्की करने के लिए आदमपुर उपचुनाव में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Adampur by election) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई लगातार कई दिनों से आदमपुर में डेरा डाले हुए हैं. जो दिन रात अपने उम्मीदवार की जीत को पक्का करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: गैर जाट भव्य बिश्नोई के सामने तीन जाट उम्मीदवार, जीत की चाभी गैर जाट मतदाताओं के पास

यानी आदमपुर उपचुनाव को कोई भी दल हल्के में नहीं ले रहा है. इस चुनाव में 3 राज्यों के यानी हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री जहां जनता के दरबार में पहुंचेंगे या पहुंच रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओम प्रका श चौटाला भी इस चुनावी समर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए उतरे हुए हैं. राजनीति के जानकार बताते हैं कि इस बार आदमपुर में भजनलाल परिवार के लिए चुनाव जीतना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिसार में किया रोड शो, जीत का किया दावा

Last Updated : Oct 27, 2022, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details