हिसार: प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (OP Dhankhar) पहले ही चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत के साथ लगातार प्रचार में जुटे हैं. प्रदेश सरकार में सहयोगी दल की भूमिका निभा रही जननायक जनता पार्टी के तमाम नेता भी बीजेपी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आने वाले दिनों में खुद राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी भव्य बिश्नोई के प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. बीजेपी और जेजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ भव्य विश्नोई की जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
बात कांग्रेस पार्टी की करें तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के लिए यह चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. इस चुनाव में जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए प्रचार में जुटे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हुई है. वे लगातार जनसभाएं कर जयप्रकाश की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में जुटे हुए हैं. वहीं भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लगातार प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के नेताओं में राम रहीम का भक्त बनने की होड़, डिप्टी स्पीकर बोले- मैं जन्म से डेरा प्रेमी, कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा- मैं असली भक्त
इंडियन नेशनल लोकदल भी पीछे नहीं रहना चाहती. इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) और पार्टी नेता अभय चौटाला लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. प्रदेश विधानसभा में एकमात्र विधायक वाली इंडियन नेशनल लोकदल इस सीट पर जीत दर्ज कर जहां विधानसभा में अपने विधायकों की संख्या दो करने के लिए दम लगा रही है तो वहीं पार्टी की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करने के लिए अपने प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करना चाह रही है.