हिसार: ग्राम सचिव परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल कराने के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जिस वजह से इस नकल कांड में गिरोह की चेन लंबी होती जा रही है. एसपी द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में गामड़ा निवासी जितेंद्र और बुढ़ाना निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि जितेंद्र ने व्हाट्सएप के जरिए राकेश को आंसर शीट भेजी थी.
बता दें कि बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने आरोपी जितेंद्र को दो दिन और आरोपी प्रवेश को एक दिन की रिमांड मंजूर करते हुए पुलिस को सौंपने के आदेश दिए. अब पुलिस इन दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान इस नकल मामले में और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है.
पूछताछ के दौरान हर रोज हो रहे नए खुलासे
पुलिस के अनुसार गामड़ा निवासी जितेंद्र ने बताया है कि उसने खेड़ी चौपटा निवासी अमित और हिंदवान निवासी राकेश कुमार को दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज दिलवाए थे. इसी के साथ हिसार के बुढ़ाना गांव निवासी प्रवेश ने आरोपी की मदद करने की बात कुबूल की है.