हिसार: हांसी के गांव खेड़ी चौपटा केनजदीक नारनौंद से रातको अपने घर वापस आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौकेपर ही मौत हो गई.
सड़क पर तेज रफ्तार का कहर, हदसे में बाइक सवार की मौत - हांसी
हांसी के गांव खेड़ी चौपटा के नजदीक नारनौंद से रात को अपने घर वापस आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिएसिविल हॉस्पिटलपहुंचाया.वहीं मृतकके परिजनों ने बताया की हंसराज प्राइवेट बस का ड्राइवरी करता थाऔर रात को नारनौंद बस स्टैंड से अपने घर खेड़ी लोहचब आ रहा था.
इसी दौरान रास्ते में खेड़ी चौपटा के पासअज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक अभी तक अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है. वहीं फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.